भारत-पाकिस्तान जंग के हालात

INDIA PAKISTAN WAR पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भारत पर ड्रोन्स और मिसाइल से हमले किए।
शाम होते ही जम्मू-कश्मीर के 6 सेक्टर उरी, तंगधार, केरन, मेंढर, नौगाम,
आरएसपुरा, अरनिया और पुंछ में फायरिंग शुरू कर दी
जम्मू-कश्मीर से गुजरात तक 26 जगह पाकिस्तान का ड्रोन अटैक:फिरोजपुर में परिवार झुलसा, सभी हमले नाकाम; भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई जारी
नई दिल्ली/पुंछ/अंबाला/अमृतसर/जैसलमेर4 घंटे पहलेलेखक: वैभव पलनीटकर, सुनील मौर्य, रऊफ डार, राम सारस्वत, विनोद राणा, चेतन सिंह, अमित शर्मा
फिरोजपुर के गांव खाई सेमा में ड्रोन एक घर पर गिर गया। कुछ गाड़ियां जल गईं और कई लोग झुलस गए।
फिरोजपुर के गांव खाई सेमा में ड्रोन एक घर पर गिर गया। कुछ गाड़ियां जल गईं और कई लोग झुलस गए।
पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भारत पर ड्रोन्स और मिसाइल से हमले किए। शाम होते ही
जम्मू-कश्मीर के 6 सेक्टर उरी, तंगधार, केरन, मेंढर, नौगाम, आरएसपुरा, अरनिया और पुंछ में फायरिंग शुरू कर दी।
रात 8:30 बजे के बाद पाकिस्तान ने 4 राज्य गुजरात, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के 26
शहरों पर ड्रोन अटैक किए गए। श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी हमला किया गया।
अवंतीपोरा एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक को नाकाम किया गया। यहां बड़ा धमाका सुना गया।
उधर, चंडीगढ़ और अंबाला में हवाई हमले की चेतावनी दी गई है।
पाकिस्तान की ड्रोन हमलों की कोशिशों के जवाब में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC)
और इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) में अभी भी भारतीय सेना की
कार्रवाई जारी है। न्यूज एजेंसी ANI ने रक्षा सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है।
इस बीच राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा है कि दोनों देशों के बीच तनाव जितनी जल्दी हो सके,
खत्म हो।
जहां हमले हुए, वहां क्या खास
जम्मू: नगरोटा केंटोनमेंट, 26 इन्फेंट्री डिवीजन, सुंजवां आर्मी कैंप, 213 ट्रांजिट कैंप,
बी. डी. बाड़ी ट्रांजिट कैंप।
जैसलमेर (राजस्थान): मिलिट्री स्टेशन, डेजर्ट वॉरफेयर स्कूल/काउंटर इंसर्जेंसी एंड जंगल वारफेयर स्कूल
(CIJWS), एयरफोर्स स्टेशन, पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज।
बाड़मेर (राजस्थान): उत्तरलाई में एयरफोर्स का एयरबेस।
पठानकोट (पंजाब): फाइटर प्लेन स्क्वॉड्रन, अटैक हेलिकॉप्टर स्क्वॉड्रन, ट्रांसपोर्टेबल रडार और ट्रोपो यूनिट्स।
फिरोजपुर (पंजाब): आर्मी केंटोनमेंट, कई आर्मी की कंपनियां-स्क्वॉड्रन तैनात।
अमृतसर (पंजाब): आर्मी केंटोनमेंट, BSF की कई चौकियां।
फाजिल्का (पंजाब): आर्मी और BSF की पोस्ट।
अवंतीपोरा (जम्मू-कश्मीर): एयरफोर्स का एयरबेस स्टेशन।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post