शाहरुख खान फिर से पहुंचे वैष्णो देवी…ऐसी क्या है भवन की मान्यता जिसके सामने हस्तियां भी टेक देती हैं घुटने

भारत में कुछ धार्मिक जगहों की अपनी खास मान्यताएं हैं, जिनका ना केवल आम लोग पालन करते हैं, बल्कि बड़ी-बड़ी हस्तियां भी माथा टेकने को तैयार हो जाती हैं। और इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है वैष्णो देवी दरबार, जहां हजारों-लाखों की संख्या में आम लोग पहुंचते हैं। और अगर बात करें बड़े-बड़े सिलेब्रिटीज की, तो शाहरुख खान भी कुछ पीछे नहीं हैं। जहां पहले उन्हें पठान और जवान की रिलीज से पहले वैष्णो देवी में देखा गया था। वहीं अब फिर से वो डंकी की रिलीज से पहले मां के दरबार पहुंचे थे। अगर बात करें, इस धार्मिक जगह की मान्यता को लेकर तो ऐसा माना जाता है, यहां आने वाले हर व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण होती हैं। और जिनकी मांगी हुई इच्छाएं पूरी होती हैं, वो फिर से इस जगह पर हाजिरी लगाने जरूर आते हैं त्रिकुटा की पहाड़ियों पर मौजूद एक गुफा में माता वैष्णो देवी की स्वयंभू तीन मूर्तियां विराजित हैं। देवी काली (दाएं), सरस्वती (बाएं) और लक्ष्मी (मध्य) में विराजित हैं। इन तीनों पिण्डियों के मिले रूप को वैष्णो देवी कहते हैं।
मां वैष्णो देवी मंदिर पूरे साल खुला रहता है। मां के मंदिर में देवी स्नान के बाद सुबह आरती के साथ सात बजे भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए खोला जाता है, जो शाम की आरती के साथ शाम 7 बजे बंद हो जाती हैं। नवरात्रों में चंडीपाठ, रुद्रपाठ, महाविद्या पाठ, कीर्तन-भजन रात में जागरण हर तरह का खास आयोजन यहां किया जाता है। हवाईजहाज से: 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, जम्मू हवाई अड्डा कटरा के सबसे नजदीक है। जम्मू भारत के प्रमुख हवाई अड्डों से अच्छी तरह से कनेक्टेड है। जम्मू हवाई अड्डे से कटरा के लिए कैब लेना आसान है क्योंकि नियमित टैक्सी और कैब सेवाएं उपलब्ध हैं। बस से: जम्मू और कश्मीर राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें नियमित अंतराल पर जम्मू से कटरा तक चलती हैं। जम्मू से कटरा तक एसी प्राइवेट डीलक्स बसें और टैक्सियां भी उपलब्ध हैं।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post