मौलाना ने स्टूडेंट से किया निकाह
Maulana married with student: प्यार में इंसान दुनिया का हर बंधन तोड़ देता है, यह बात अक्सर कही जाती है. लेकिन राजस्थान में एक मौलाना ने इस कहावत को सही साबित कर दिया है. यहां पाली के बस्सी इलाके में एक मदरसे में पढ़ाने वाले मौलवी ने अपनी ही स्टूडेंट से गुपचुप निकाह कर लिया.पिछले 10 महीने से बच्चों के मदरसे में पढ़ाने वाला मौलाना अब्दुल गनी सबीना के घर पर ही रहता था और उसी के घर ही खाना खाता था. इस दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ गईं और इश्क में तब्दील हो गईं. उसके बाद सबीना ने मौलवी अब्दुल गनी से निकाह करने की बात कही तो मौलवी अब्दुल ने हामी भर दी और 1 महीने पहले ही 30 वर्षीय मौलवी अब्दुल गनी ने अपने से 11 साल छोटी अपनी शिष्या सबीना से निकाह कर लिया.