जिसकी वजह से मन करता हैं आत्महत्या करने का और क्या करे

क्या है वजह जिसकी वजह से मन करता हैं आत्महत्या करने का और क्या करे


मनुष्य का जीवन कठीनाइयो से भरा पड़ा है कभी कुछ अच्छा हो गया तो अच्छा नही तो संघर्ष में इंसान की किताब छपती रहती हैं।
कमियां सबमें होती हैं किसी की छिप जाती हैं और किसी की छप जाती हैं जिसकी छप गईं वो बेईमान और जिसकी छपी नही वो महान ।
हमारे मन में एक दिन में 70 हजार विचार आते हैं जिनपर काबू पाने का मतलब है पागल घोड़े पर नियंत्रण और शायद ऐसा हम कर भी नही सकते क्युकी हैं तो हम साधारण व्यक्ति

व्यक्ति को उसके विचार पर नियंत्रण ना होने और पाने की इच्छा को पूरा ना होते देख इंसान को आत्महत्या करने का मन होता है बहुत सारे लोग करते भी है जोकि गलत है और कायरता की निशानी है
खुद के ऊपर नियंत्रण ही एक मात्र साधन है जो हमे भौतिक सुख दे सकता है।
किसी को सरकारी नौकरी नही मिल रही उसमे उसके अपने प्रिय की कही शादी हो रही और किसी की शादी भी नही हो रही तो जाति धर्म बीच में आ रहे ।
और हम सब इस भ्वांर में फंसते जा रहे और तकलीफ में घिरते जा रहे हैं ।
इच्छा का पूरा ना होना सबसे बड़ी चुनौती है आज के दौर में सब कुछ नही मिलता तो प्यार से जिए और सब छोड़ दे जय श्री राधे राधे

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post