बुधवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से
से मुलाकात की थी, जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म है कि कहीं वह भाजपा का दामन तो नहीं थामने जा रहे हैं। इन तमाम अटकलों के बीच, शिवपाल यादव ने गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ करीब डेढ़ घंटे तक चर्चा की। वहीं, भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर मीडिया पर से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा, “ये उचित समय नहीं है और जब उचित समय होगा तो हम आपको बुला लेंगे, सब बता देंगे।”
जब शिवपाल यादव से पूछा गया कि उनके सारे समर्थक उनकी तरफ नजरें जमाए हुए हैं, ऐसे में वे अपने समर्थकों को क्या संदेश देना चाहेंगे? इस पर प्रसपा प्रमुख ने कहा, “आप लोग परेशान न हों, जब प्रेस कॉन्फेंस बुलाएंगे तो बता देंगे।” वहीं, उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया।