1. सोशल मीडिया मोनेटाइजेशन फीचर के द्वारा आजकल बहुत से सोशल मीडिया मोनेटाइजेशन
का फीचर देती है जिसमें Quora, Instagram, Facebook, Youtube आदि है जहाँ पर आप इन
सोशल मीडिया के हिसाब से कोई कंटेट शेयर करके उसे मोनेटाइज कर सकते है और लॉखो में
कमाई कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको रेगुलर बेसन पर कंटेट अपलोड करना होगा सोशल
मीडिया के नियम व शर्तो का पालन करना होगा तब आप इस मोनेटाइजेशन फीचर का Use कर
सकते है जैसे Instagram रिल्स बोनस देता है, फेसबुक पर Ads से कमाई होती है इसी तरह
सभी सोशल के अलग – अलग मोनेटाइजेशन फीचर उपलब्ध है
2. Affiliate Marketing करके
Affiliate Marketing पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसको आप किसी सोशल मीडिया पर
Use करके कमाई कर सकते है जिसमें बस आपको अपने सोशल मीडिया पर कुछ Affiliate Link
शेयर करना होता है और जब कोई आपके अफिलिएट लिंक उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको
फिक्स कमीशन मिलता है इसके लिए आपको सबसे पहले अपने सोशल मीडिया पर कुछ फॉलोअर्स
बनाने होते है और कुछ अच्छे अफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है फिर आप किसी
प्रोडक्ट के अफिलिएट लिंक बनाकर उसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर कर पैसे कमा
सकते है जो महीने के लॉखो-करोडो रूपये भी हो सकता है डिपेंड करता है कि आपको सोशल
मीडिया पर कितने फॉलोअर्स है और आपको कितना अफिलिएट कमीशन मिलता है क्योकि अफिलिएट
मार्केटिंग में प्रोडक्ट के हिसाब से कमीशन मिलता है जो 1% से लेकर 200% या इससे भी
ज्यादा हो सकता है