उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा की कापियों की मूल्यांकन चल रहा है। मूल्यांकन के दौरान कापियों में अजीब-गरीब बातें और नोट सामने आ रहे हैं। इनमें से कुछ छात्रों ने पास करने के लिए कॉपियों में नोट लगा दिए तो किसी ने बीमारी का हवाला दिया। एक छात्रा ने लिखा कि गुरुजी प्लीज पास कर दीजिए, हाईस्कूल न होने की वजह तीन बार शादी टूट चुकी। मूल्यांकन के दौरान सामने आई इन बातों के शिक्षकों ने खुलासा कियाशादी के लिए हाईस्कूल पास होना जरूरी
राजरीय स्कूल की एक छात्रा ने अपनी उत्तर पुस्तिका पर लिखा कि गुरुजी मेरी शादी तीन बार टूट चुकी है। बड़ी मुश्किल से परिवार ने एक जगह रिश्ता तय किया है, लेकिन लड़के ने शर्त रखी है कि हाईस्कूल पास होने पर ही वह शादी करेगा। मेरी शादी को लेकर माता-पिता परेशान है। कृपया पास कर दीजिए। मेरी जिंदगी बन जाएगी। ऐसे ही कई शिकायतें आई हैं।