रमजान की शुरूआत हो चुकी है और इसे लेकर योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी. सीएम ने कहा कि रमजान के पवित्र दिनों में रोजा मानवता की सेवा जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्मा, अनुशासन, सहनशील, सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है.
2 अप्रैल को दिखा था चांद
रमजान विश्व स्तर पर मुसलमानों द्वारा उपवास, प्रार्थना और प्रतिबिंब के महीने के रूप में मनाया जाता है. देश में दो अप्रैल को चांद दिखाई देने के बाद अब तीन अप्रैल दिन रविवार से मुस्लिम समुदाय के लोग अपना रोजा रख रहे हैं. रमजान को लेकर ऐसा माना जाता है कि रमजान के पवित्र माह में अल्लाह से पैगंबर मोहम्मद को कुरान की पहली आयतें मिली थीं. इन पवित्र दिनों में रोजा रखा जाता है. पूरा दिन भूखे-प्यासे रहकर खुदा की इबादत की जाती है और जरूरतमंद लोगों की सेवा की जाती है. 3 अप्रैल से शुरु होने वाले रमजान 1 मई ईद के साथ समाप्त होंगे. लेकिन इसकी तारीख का निर्धारण चांद दिखने के बाद ही होता है.