अंग्रेज केजीएफ को कहते थे छोटा इंग्लैंड

भारी मात्रा में सोना निकलने के चलते अंग्रेजों को केजीएफ इतना पसंद आ गया था कि उन्होंने वहीं घर बनाने शुरू कर दिए थे। एक तरह से केजीएफ अंग्रेजों का छोटा इंग्लैंड बन गया था। अंग्रेज केजीएफ को छोटा इंग्लैंड कहते थे। साल 1930 तक केजीएफ में करीब 30 हजार मजदूर काम करने लग गए थे।
भारत का पहला ऐसा शहर जहां आई बिजली
लेवेली ने खदान का लाइसेंस लेकर खुदाई चालू कर दी थी, लेकिन बिजली की कमी महसूस होती थी। लेवेली ने केजीएफ में बिजली लाने का निश्चय किया और 130 किलोमीटर दूरी पर कावेरी बिजली केंद्र बनाया। यहीं से खदान में बिजली की आपूर्ति हुई। इस तरह कोलार गोल्ड फील्ड्स भारत का पहला ऐसा शहर है, जहां बिजली आई।
कर्नाटक (Karnataka) के दक्षिण कोलार जिले में रोबटर्सनपेट तहसील के पास स्थित कोलार गोल्ड फील्ड्स (Kolar Gold Fields) 3.2 किलोमीटर गहरी है। इस सोने की खदान से 121 सालों में 900 टन सोना निकाला जा चुका है। यह खदान साल 2011 में बंद हो गई है। केजीएफ (KGF) फिल्म इसी सोने की खदान पर बनी है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post