मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हनुमान जयंती के जुलूस पर फूल बरसाए और शरबत पिलाकर उनका स्वागत किया. ऐसी तस्वीरें हिंदुस्तान में सौहार्द की नज़ीर पेश कर रही हैं.
कोटा ग्रामीण जिला के रामगंजमंडी क्षेत्र में खैराबाद मस्जिद के पास शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा व जुलूस निकाला गया. इस शोभा यात्रा पर मुस्लिम समाज ने फूल बरसाए और जुलूस में शामिल लोगों को शरबत पिलाया. इतना ही नहीं, इस दौरान जुलूस में मुस्लिम समाज के कुछ युवकों ने अखाड़े में कला का प्रदर्शन कर सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे का परिचय दिया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जुलूस शनिवार शाम खेराबाद गांव के हनुमान मंदिर से शुरू हुआ और मुस्लिम बहुल इलाके से गुजरते हुए करीब दो किलोमीटर की दूरी तय की, जिसके रास्ते में दो मस्जिदें थीं. जुलूस में शामिल अधिकांश लोगों ने भगवा वस्त्र पहन रखे थे. ताहिर अहमद के नेतृत्व में मुसलमानों ने शोभायात्रा का स्वागत किया, पुष्पवर्षा की और इसमें भाग लेने वालों को मालाएं पहनाईं. उन्होंने इलाके की दो मस्जिदों के बाहर स्टॉल भी लगाए और भक्तों को ठंडा पानी और शरबत पेश किया.