SSC MTS Exam Notification 2021: 22 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2022 है.

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) द्वारा मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ, यानी एमटीएस एग्जाम 2021 के लिए 22 मार्च 2022 को नोटिफिकेशन जारी होगा. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे.
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 22 मार्च 2022


ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट: 30 अप्रैल 2022


कंप्यूटर आधारित टियर 1 एग्जाम की डेट: जून 2022 में संभावित
उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन 

मल्टी टास्किंग स्टाफ एग्जाम के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो. वहीं, पिछले वर्षों के नोटिफिकेशन को देखा जाए तो अभ्यर्थियों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है. डिटेल जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद प्राप्त कर सकेंगे.

ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई 
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद होमपेज पर दिए गए न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट करने के बाद, उम्मीदवार अपने यूजरनेम और पासवर्ड के जरिये लॉगइन करके आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post