रिलेशनशिप में आपका हो रहा है इस्तेमाल कैसे करें पता।

यूज एंड थ्रो' वाली बात आपने कई लोगों के मुंह से सुनी होगी। कभी-कभी रिलेशनशिप में लोग प्यार पाने और देने की बजाय अपना फायदा निकालने लगते हैं। उनका हर मूव सिर्फ और सिर्फ अपने फायदे के लिए ही होता है और जब उन्हें सारे फायदे मिल जाते हैं, तो वे बहुत आसानी से आपको अपनी जिंदगी से निकालकर बाहर फेंक देते हैं
आपकी प्रॉब्लम से पीछा छुड़वाना अपनी बातें कहकर आपकी न सुनना भी एक संंकेत है, कि आपके इश्यू से आपके पार्टनर को कोई फर्क नहीं पड़ता।

*कुछ मांगने के लिए ही बात करना ज्यादातर वक्त किसी चीज की जरूरत होने पर ही कॉल आता है या प्यार से बात करना, यह भी एक संकेत है।

*एक तरफा एडजेस्टमेंट हमेशा एक तरफा एडजेस्टमेंट करते रहना भी एक इशारा है कि आपके पार्टनर को आपका कोई ख्याल नहीं है।

*हमेशा बहाने बनाना आपकी प्रॉब्लम सुनने या फिर आपकी जरूरत के वक्त हमेशा बहाने बनाकर भाग जाना।*हमेशा इनसिक्योर रहना उसके साथ रहने पर आपको हमेशा बैचेनी रहती है या कोई नेगेटिव बात आपके दिल में चलती है, तो यह भी एक इशारा है।

*एहसान जताना/गलतियां बताना कुछ न करके भी हमेशा एहसान जताना भी एक इशारा है कि आपका इस्तेमाल हो रहा है।

*आप जिस व्यक्ति से बात करते हैं वो कभी भी आपके सवालों का ठोस जवाब नहीं देता या फिर उसके जवाब इधर-उधर की बातों वाले होते हैं, तो इसका मतलब है कि वो आपसे कुछ छिपाने की कोशिश कर रहा है।

*चकमा देने वाले प्रश्न- किसी के साथ चैट करते समय अगर वो व्यक्ति आपके सवाल का जवाब देने की जगह उसे बड़ी चालाकी से टालते हुए दिखें, तो इसका मतलब कि वो आपसे कुछ छिपा रहा है। इसके अलावा कई बार लोग पूरा सच न पता चले इसके लिए सवाल का आधा ही जवाब देकर कोई और बात करने लगते हैं।

*G2G- अगर टेक्स्टिंग के बीच में आपने कुछ पूछा और उसने 'G2G' के साथ उत्तर दिया, मतलब 'गोट टू गो' टेक्स्ट, तो इसका सीधा सा अर्थ होता है व्यक्ति निश्चित रूप से आपके प्रश्न से बच रहा है।

1 Comments

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post